अस्वीकरण
इस ब्लॉग के द्वारा दृश्यों, चलचित्रों अथवा शब्दों के माध्यम से दर्शाये गए कोई भी निर्देश एवं अन्य जानकारी केवल (सयाजी उ बा खिन की परंपरा में आचार्य गोयन्काजी अथवा उनके किसी सहायक आचार्य द्वारा सिखायी गयी) विपश्यना के पुराने साधक/साधिकाओं हेतु प्रकाशित किया गया है।
हम नए लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस ब्लॉग के माध्यम से घर पर विपश्यना सीखने और उसका अभ्यास करने का प्रयास न करें।
अपितु, नए लोग जो भी इस विद्या को सीखना चाहते हैं वे अनिवार्य रूप से विपश्यना के किसी मान्यता-प्राप्त केंद्र/गैर-केंद्र पर आचार्य गोयन्काजी के किसी सहायक आचार्य के पर्यवेक्षण में ही विपश्यना सीखें। अधिक जानकारी हेतु www.dhamma.org देखें।

Disclaimer
The instructions and other information in Vipassana shared in this blog in the form of picture, video or text are entirely meant for old students of Vipassana (taught by S.N. Goenka or any of his assistant teachers, in the tradition of Sayagyi U Ba Khin).
We urge to all those who are new to Vipassana not to learn or practice Vipassana at home, on the basis of the content of this blog.
Instead, it's incumbent on the new people to attend and learn it under the supervision of any of the assistant teachers of Vipassana at a recognized centre/non-centre. Please visit www.dhamma.org for more information.

How To Apply?

विपश्यना शिविर में सम्मलित होने के लिए आपको निम्न में से किसी एक शिविर के लिए आवेदन करना होगा:

  1. नए साधकों के लिए
  2. पुराने साधकों के लिए
  3. बच्चों व किशोरों के लिए (उनके माता-पिता/पालक साधक होना जरूरी नही हैं), या
  4. एग्जीक्यूटिव व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए

साल भर विपश्यना केंद्रों में (विश्व की विभिन्न भाषाओं में) साधना शिविर आयोजित होते है। विपश्यना की आधिकारिक वेबसाइट में नज़दीकी केंद्र में आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उदाहरण के तौर पर अगर आप नए साधक है और मध्य-प्रदेश में माह सितम्बर-अक्टूबर 2020 के बीच हिन्दी भाषित शिविर में सम्मलित होने के इच्छुक है, तो:

  • शिविर सर्च पर जाएँ
  • 'नए साधकों के लिए' चुनें
  • तारीख़ '1 सितम्बर 2020 से 31 अक्टूबर 2020' डालें
  • क्षेत्र 'मध्य-प्रदेश' डालें
  • अपनी भाषा 'हिन्दी' चुनें
  • 'सर्च(नीली) बटन' पर क्लिक करें
  • दिखाए गए हर विकल्प के सामने अर्जी भेजिए(Apply) बटन होगी, उस पर क्लिक कर (सम्बंधित शिविर के प्रति) आवेदन फॉर्म भरें
  • आपके आवेदन फॉर्म की प्राप्ति की पावती आपको ईमेल द्वारा भेजी जाएगी

महत्वपूर्ण: आवेदन करने से पहले अनुशासन संहिता को अवश्य पढ़ लें।

शिविर शुरू होने के लगभग चार हफ्ते पहले आपका आवेदन स्वीकार अथवा अस्वीकार हुआ इसकी पुष्टि की जानकारी ईमेल द्वारा दी जाएगी। अगर शिविर शुरू होने के चार हफ्ते पहले आपको कोई ईमेल नहीं आता है तो विपश्यना केंद्र में स्वयं ही संपर्क करें।

आवेदन स्वीकार होने पर शिविर में आपकी सीट कन्फर्म हो जाएगी।
केंद्र आपसे पुर्ननिरीक्षण के लिए (शिविर शुरू होने के 1-2 सप्ताह पहले) ईमेल या/और फोन कॉल के माध्यम से आपसे संपर्क करेंगे। इसलिए कृपया सही ईमेल आई.डी. और फोन नंबर प्रदान करें।
अनुरोध है की आप अपना ईमेल इस बीच चेक करते रहे क्यूँकि ईमेल का रिप्लाई (एक सप्ताह के भीतर) न कर पाने के कारण केंद्र आपका आवेदन रद्द कर प्रतीक्षा-सूची के उत्सुक उम्मीदवारों को समायोजित कर सकता है।

महत्वपूर्ण: किसी भी कारण से यदि आप शिविर में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, तो कृपया शिविर शुरू होने के कम से कम तीन दिन पहले केंद्र को सूचित कर दें, ताकि प्रतीक्षा-सूची के उम्मीदवारों की पुष्टि आपके स्थान पर हो सके और वे शिविर का लाभ उठा सकें।

Comments